ये कैसा विरोध
ये कैसा विरोध है, सरकार का विपक्ष से या फिर विपक्ष का सरकार से कुछ समझ नहीं आ रहा है। अरे मैंने ये माना की राजनीति तुम्हारे कण-कण में बसी है लेकिन कहीं ऐसा न हो राजनीति का पैमाना ही बदल जाए। ये बात अलग है कि विपक्ष का काम ही है कि वह सरकार हर कार्य में नकारात्म सोच पैदा करनें लेकिन ये भी नहीं होन…